गन्ना समिति के चुनाव नामांकन में लोगों ने लगाया धांधली आरोप तहसील गेट पर किया धरना प्रदर्शन निष्पक्ष दोबारा चुनाव कराने की मांग
गन्ना समिति के चुनाव नामांकन में लोगों ने लगाया धांधली आरोप तहसील गेट पर किया धरना प्रदर्शन निष्पक्ष दोबारा चुनाव कराने की मांग
बरेली। (उपभोक्ता खबर) मीरगंज गन्ना समिति चुनाव नामांकन में धांधली का आरोप लगाकर लोगों ने मीरगंज तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और कहा की गन्ना समिति में हुए नामांकन में धांधली से कार्य किया गया है लोगों के पर्चे निरस्त करवा दिए जिस कारण वह शनिवार को तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन करने आए हैं उनकी मांग है की नामांकन प्रक्रिया को दोबारा से निष्पक्ष करवाया जाए वही क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह तोमर शहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही
इस दौरान पूर्व छात्र संघ महामंत्री राहुल यदुवंशी ने बताया कि गन्ना सरकारी समिति के चुनाव में 26 सितंबर को पर्चा भरा गया था 27 सितंबर को पर्ची की जांच हुई तो नामांकन में हर गांव से तीन पांच पर्ची भरे गए थे सत्ता के चलते कुछ लोगों के पर्चे खारिज कर दिए गए कुछ लोगों को निर्विरोध घोषित कर दिया गया और हम लोग इसलिए धरने पर बैठे हैं हमारे लोगों के पर्च किसी कमी के ही खारिज कर दिए गए फिर शामिल करके चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष कराई जाए चुनाव में जो जीते उसी की जीत मानी जाए संग्रामपुर चुरई दलपतपुर हल्दी सीहोर नथपुरा आदि सेहत कई गांव के लोग धरने पर आए हैं
उपजिलाधिकारी के द्वारा एक-एक करके लोगों को बुलाया जा रहा है यह बताने के लिए उनके पर्च क्यों खारिज कर दिया गया क्या कमी रही उन्होंने कहा कि जब तक दोबारा चुनाव नहीं कराया जाएगा हम धरने पर बैठे ही रहेंगे रवि गंगवार के अनुसार बताया गन्ना समिति पर चुनाव के लिए हुए नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया कुछ लोगों को निर्विरोध घोषित कर दिया गया जनता के द्वारा चुनाव कराया जाना था नामांकन में हुई धांधली को लेकर वो कई लोगों के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं जब तक उनकी उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वह तहसील गेट पर प्रदर्शन करते रहेंगे
उपजिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता के मुताबिक कुछ लोगों को लगता है कि उनके पर्च खारिज कर दिए गए हैं उन लोगों को मैंने अपने पास बुलाया है और उसने वार्ता की है और बताया जा रहा है कि उन लोगों के पर्चे क्यों निरस्त हुए हैं सारे परसों की जांच खुद उनके द्वारा की गई है कागजों में कमी दिखाई दी उसको ही निरस्त किया गया है