बेरहमी से बुर्जुग को बेल्ट से पीटने वाले आरोपी को थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

0
Spread the love

बेरहमी से बुर्जुग को बेल्ट से पीटने वाले आरोपी को थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सोशल मिडिया मे वायरल हुई थी वीडियो

 

रुद्रपुर।( उपभोक्ता खबर) आजाद नगर ट्रांसिट कैंप निवासी प्रिंस ने उपस्थित थाना ट्रांसिट कैंप अभी शरीर में बताया कि 14.09.2024 को अज्ञात 04-05 व्यक्तियो द्वारा वादी व वादी के दोस्त को बेल्टो से मारपीट व गाली गलोज करने के सम्बन्ध मे थाना ट्रांजिट कैम्प मे मु0FIR N0 247/2024 U/S 191/115/352 भारतीय न्याया संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया उपरोक्त सम्बन्ध मे सोशल मिडिया मे भी विडियो वायरल थी जिसकी विवेचना उ0नि0 विजय कुमार के सुपुर्द की गयी ।

उपरोक्त प्रकरण के सोशल मिडिया मे वायरल होने व आम जनमानस मे भय के माहोल के दृष्टिगत अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा  पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर  के निर्देशन तथा थाना प्रभारी थाना ट्राजिट कैम्प मे नेतृत्व में दिनांक 18.09.2024 को थाना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन पर प्रकाश मे आये अभियुक्त अभिषेक जोशी पुत्र स्व0 आशुतोष जोशी निवासी वार्ड न0 9 आजादनगर थाना ट्राजिट कैम्प उम्र 21 वर्ष को जेपीएस तिराहे के पास से गिरफ्तार कर अभियोग मे धारा 351(3)BNS की बढोत्तरी कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया गया । अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में

उ0नि0 विकास रावत ,उ0नि0 विजय कुमार

कांस्टेबल जगमोहन गौड , देवेन्द्र बजेठा  शामिल थे

गिरफ्तार अभियुक्त

Leave A Reply

Your email address will not be published.