बेजुबानों की जहर देकर हत्या करने का आरोप समाजसेवी ने थाने में की शिकायत
बरेली। (उपभोक्ता खबर) मीरगंज रेलवे कॉलोनी में तड़प तड़प कर तीन कुत्तों की हुई मौत समाजसेवी ने सुनीता सिंह ने बताया दोनों कुत्ते और उनके दोनों बच्चों के शव को लेकर मीरगंज पुश चिकित्सालय पहुंचे और बेचुबानो की हत्या करने वालों पर कार्रवाई की जाए जानवरों को खाने में जहर देकर मारने का समाजसेवी सुनीता ने आरोप लगाया और थाने में नामजद तहरीर दी
मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक कुत्ते और उसके तीन बच्चों को खाने में जहर दे दिया गया जिस कुत्ते सहित उसके दो बच्चों की तड़प कर मृत्यु हो गई घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी सुनीता कुत्तों को लेकर पशु चिकित्सालय पहुंची जहां डॉक्टर ने कुत्ते सहित दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया एक बच्चे की अभी भी हालात नाजुक बताई जा रही है
सात सितंबर को उनको सूचना मिली थी की रेलवे कॉलोनी में एक कुत्तिया है जिसकी गर्दन पर चोट लग गई है उसके तीन बच्चे भी साथ हैं
इसकी जानकारी मिलते ही वो कुत्तिया का इलाज करवाने लगी 10 दिन के बाद उसके हालात में काफी सुधार दिखाई दिया उन्होंने आरोप लगाया की एक स्थानीय कॉलोनी के रहने वाले युवक ने कुत्तिया को वहां से हटाने के लिए कहा नहीं हटने पर उनको जहर देकर मारने की बात भी कहीं
वहीं सूत्रों के मुताबिक बुधवार को आरोपी ने कुत्तिया को पागल बताकर पीआरबी 112 को कॉल की मौके पर पहुंची पुलिस के सामने कुत्तिया और बच्चों के पास गई और पुलिस को यह बताया कि यह पागल नहीं है यह देखने के बाद पुलिस घटना से वापस हो गई आज उनको सुबह-सुबह पता चला की कुत्तों की पूरे परिवार के लिए खाने में जहर डाल दिया गया जिससे तीनों कुत्तों की तड़प-तरह कर मौत हो गई वहीं इसी दौरान एक बच्चा की हालत नाजुक बताई जा रही है
उसने यह भी बताया की कुत्तों को खाने में जहर मिलाया है इसी दौरान उनकी मौत हुई है आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए
वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश अरोड़ा के मुताबिक तीन कुत्तों के शव उनके पास आए हैं जिनको जहर देकर मारने का आरोप लगाया है सभी का सैंपल लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है सैंपल आने के बाद तभी सच पता चल पाएगा मौत का कारण