तमंचा और कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार घटना को अंजाम देने के लिए आया था युवक।
रिपोर्ट, दुर्गेश तिवारी
रुद्रपुर। कोतवाली रुद्रपुर की चौकी रम्पुरा पुलिस की सक्रियता के चलते एक बड़ी घटना होते होते बच गई। पुलिस ने कार सवार युवक को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया । पुलिस के मुताबिक सोमवार देर शाम को चौकी प्रभारी रम्पुरा अर्जुन गिरी गोस्वामी को सूचना मिली कि कार में सवार युवक एएन झा कालेज के खड़ा हैं और वह किसी को टपकाने की तैयारी में है। चौकी प्रभारी ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा कि कार सवार युवक पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उसका पीछा किया और घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम
यश सिंह पुत्र धीरज सिंह निवासी शास्त्री नगर ट्रांजिट कैंप बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि उसके दोस्त का किसी अन्य युवक से विवाद हो गया। उसी का बदला लेने के लिए यहां पर उस युवक को बुलाया और उसी इंतजार कर रहा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कार सीज कर दी। टीम में महेश राम, अमित जोशी समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।