शिवम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा हत्यारोपी इरशाद गिरफ्तार 

0
Spread the love

शिवम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा हत्यारोपी इरशाद गिरफ्तार

बरेली, उपभोक्ता खबर। मीरगंज कस्बा के एक युवक की हत्या के आरोपी इरशाद पुत्र दिलशाद निवासी मोहल्ला खानपूरा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया

पुलिस ने मीरगंज नौसना जाने वाले मार्ग पर शनिवार तड़के करीब पांच बजे के करीब हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पैर में गोली मारकर आरोपी को पकड़ा है मुठभेड़ के दौरान एक दरोगा भी घायल हुआ है पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का खुलासा किया और उसने बताया कि शिवम और वो दिनों दोस्त थे कुछ साल पहले उसने मेरे साथ समलैंगिक संबंध बनाए थे जिसके बाद वह उसे मारने का प्लान बना रहा था ग्यारह सितंबर को उसने फ़ोन करके शिवम को रेलवे लाइन किनारे एक बाग में बुलाया यही उसने शिवम की चाकू से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी थी

वहीं एसपी दक्षिणी मानुष पारीक के मुताबिक बताया कि मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी इरशाद हें उसने ग्यारह सितंबर की रात अपने दोस्तों की हत्या कर दी थी इसके बाद फरार हो गया था पुलिस की पूछताछ में इरशाद ने कबूल किया कि करीब पांच साल पहले दोस्त ने उसके साथ जबरन समलैंगिक संबंध बनाए थे उस वक्त में उसका विरोध नहीं कर पाया था लेकिन इसकी लेकिन इसकी खुन्नस वह दिल में पालकर बैठा था उसके दिल में बदले की आग सुलगती रही

शराब पिलाने के बाद की हत्या

इरशाद ने बताया कि घटना वाले दिन उसने बहाने से दोस्त को बुलाया उसे कई तरह की शराब पिलाई शराब पीने से उसको नशा हो गया इसके बाद इरशाद ने चाकू से उसका गला काट दिया और शरीर पर उसके कई घाव थे युवक के विरोध पर इरशाद को भी एक दो चाकू लगा घटना के बाद वह भाग गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.