रुद्रपुर में विधायक व पूर्व विधायक की जुबानी जंग की लड़ाई मैं पिस रही है जनता,निशा खान
रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) समाजवादी पार्टी की नेत्री राष्ट्रीय सचिव महिला सभा निशा खान ने आवास विकास स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में रुद्रपुर शहर से पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक की प्रतिदिन हो रही जुबानी जंग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक अपने-अपने स्वाभिमान की मद में चूर होकर जो आरोप व प्रत्यारोप एक दूसरे पर आए दिन लगते रहते हैं और जो रुद्रपुर शहर के अवाम को दो भागों में विभाजित करते हुए सदैव नजर आते हैं उनके इस नजरिए से रुद्रपुर की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है दो भागों में विभाजित कर कर रुद्रपुर की जनता को वह कभी भी तरक्की के मार्ग पर नहीं ले जा सकते निशा खान कहा कि जब-जब जनता को जरूरत पड़ती है तब या तो यह अपनी उपस्थिति जिले से बाहर दर्शाते हैं या कानून कोर्ट का हवाला देखकर जनता से दूरी बना लेते हैं निशा खान ने कहा कि रुद्रपुर में कई कॉलोनी में जल भराव की समस्या है लेकिन इस और कभी किसी का कोई ध्यान नहीं गया सिर्फ जनता के हितेषी बनने के लिए प्रेस के सामने बड़ी-बड़ी बातें करने से वह जनता के हितेषी नहीं बन सकते रुद्रपुर में आम आदमी न्याय के लिए भटक रहा है सरकारी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है., निशा खान ने कहा की जनता विधायक व पूर्व विधायक का टकराव नहीं उनका सहयोग चाहती है क्योंकि इनकी आपसी प्रतिस्पर्धा में जनता सुविधाओं से वंचित हो रही है, निशा खान ने कहा कि रुद्रपुर की जनता तीसरे विकल्प के रूप में उम्मीद लगाए बैठी है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूर्ण रूप से जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी और यदि जनता के हितों का ध्यान नहीं रखा जाएगा तो हर कदम पर आंदोलन की राह लेगी, जनता टकराव नहीं सहयोग चाहती है जिसको देने में यहां के विधायक व पूर्व विधायक जनता की नजर में फेल हो चुके हैं सिर्फ एक दूसरे पर आरोप लगाकर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं और जनता को भ्रमित कर रहे हैं,