एक आठवीं पास युवक ने करीब 10 महिला कांस्टेबलों से बनाए शारीरिक संबंध यह….. ट्रिक अपनाकर जीत लेता था दिल
एक आठवीं पास युवक ने 5 महिला कांस्टेबलों से बनाए शारीरिक संबंध खास ट्रिक अपनाकर जीत लेता था दिल
आपको बता दे बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है पुलिस ने जिसमें आठवीं पास राजन शर्मा नाम के युवक को लखीमपुर से गिरफ्तार किया है राजन वर्मा ने 5 लेडी कांस्टेबल से शारीरिक संबंध बनाए साथ ही लखो रुपए भी कमाए कुलसी से पुलिस अफसर के होश उड़ गए आरोपी दिनभर पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट पैर रखता था नजर आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला….
बरेली। (उपभोक्ता खबर) बरेली पुलिस ने एक ऐसे शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो पुलिस की वर्दी पहनकर अब तक एक दर्जन के करीब महिला सिपाहियों को शादी का झांसा देकर शिकार बना चुका है. इतना ही नहीं इन सभी महिला सिपाहियों से दो करोड़ से अधिक तक की ठगी कर चुका है. एक महिला सिपाही से शादी भी कर चुका है. बरेली की कोतवाली पुलिस ने आरोपी को सैटेलाइट बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने इसकी पुष्टि की. आरोपी सिर्फ 8वीं पास था और खुद को लखनऊ एडीजी ऑफिस में तैनात बताता था.भाटी ने बताया कि आरोपी पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट से महिला पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग का डेटा निकालता था. उसे पता चल जाता था कि महिला पुलिसकर्मी की पोस्टिंग कहां है. अपने आपको वह पुलिसकर्मी बताकर झांसे में लेता था. अपनी पुलिस की वर्दी पहने हुए फोटो भेजकर उनको शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता था. आरोपी ने अपने बयान में अब तक 8- 10 घटनाओं को कबूला है. राजन वर्मा के खिलाफ अब तक पांच केस सामने आ चुके हैं. मुख्य रूप से वह महिला पुलिसकर्मियों को ही टारगेट करता था. शादी का झांसा देकर उनके साथ फ्रॉड करने का काम करता था. जो मुकदमा थाना कोतवाली जनपद बरेली में दर्ज है, उसमें भी महिला पुलिसकर्मी से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.