चुनाव लडने की रणनीति खोली नहीं जाती तीनों सीटें जीतेंगे – विधायक अशोक कोरी निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं को मना पाना भाजपा के लिए चुनौती

0
Spread the love

चुनाव लडने की रणनीति खोली नहीं जाती तीनों सीटें जीतेंगे – विधायक अशोक कोरी

निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं को मना पाना भाजपा के लिए चुनौती

 

*परसदेपुर व सलोन की सीटों पर टिकट ना मिलने से गुटबाजी में बंटा बीजेपी खेमा*

 

*नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं को ना माना पाना चुनावी रणनीति में डालेगी खलल*

 

अनुभव शुक्ला

 

रायबरेली। यूं तो चुनाव का बिगुल बजते ही प्रथम चरण के दौरान रायबरेली जनपद में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर नामांकन होने के साथ ही चुनावी सरगर्मी पूरी तरह से तेज हो चुकी है किंतु अगर बात सलोन विधानसभा क्षेत्र के सलोन , परसदेपुर तथा नसीराबाद नगर पंचायत की करें तो नसीराबाद नगर पंचायत को छोड़कर परसदेपुर व सलोन में टिकट बंटवारे को लेकर जिस तरह से वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी देखने को मिल रही है उससे कहीं ना कहीं अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि बीजेपी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की नाराजगी को संज्ञान में लेकर कुशल रणनीति के तहत नाराज बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मना नहीं पाये तो यह नाराजगी बीजेपी के लिए सलोन विधानसभा के नगर पंचायत की सीटों के लिए कहीं हार का कारण ना बन जाए बताते चलें कि अगर बात परशदेपुर नगर पंचायत ही करें तो बीजेपी से चेयरमैन रहे विनोद कौशल को इस बार भाजपा से टिकट नहीं मिला जिससे नाराज होकर परसदेपुर के निवर्तमान चेयरमैन रहे विनोद कौशल ने निर्दलीय नामांकन किया जिससे स्पष्ट है की बीजेपी प्रत्याशी ओपी मौर्या के खिलाफ बीजेपी के ही कार्यकर्ता डंटकर चुनाव लड़ेंगे वहीं सलोन नगर पंचायत में चेयरमैन पद के लिए पिछले कई महीनों से यदि जानकारों की माने तो शुभ्रांत रस्तोगी, सुनील साहू, तथा गौरव रस्तोगी, में से किसी एक को टिकट मिलना तय माना जा रहा था किंतु हाल ही में सलोन नगर पंचायत क्षेत्र के बदले समीकरण को देखते हुए तीनों बीजेपी कार्यकर्ताओं को नकार परमेश पटेल को भाजपा से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दिया गया जिससे सलोन में भी गुटबाजी की राजनीति तय मानी जा रही है आखिर इस असमंजस की स्थिति से बीजेपी कैसे उभरेगी.? क्या बीजेपी के नाराज कार्यकर्ताओं को विधायक अशोक कोरी सहित अन्य पदाधिकारी नाराज कार्यकर्ताओं को मना पायेंगे या फिर गुटबाजी में उलझकर बिना किसी रणनीति व लचर नेतृत्व में उलझकर इन दोनों सीटों पर बीजेपी को पराजय का मुंह देखने का इंतजार करेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा। वहीं नामांकन के दौरान बीजेपी विधायक अशोक कोरी ने रणनीति को गोपनीय रखकर सलोन विधानसभा की तीनों नगर पंचायत की सीटों पर जीत का दावा किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.