तेजी व लापरवाही से कार से टुकटुक को टक्कर मारने वाले चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
Spread the love

तेजी व लापरवाही से कार से टुकटुक को टक्कर मारने वाले चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

टक्कर मे तीन महिला व एक पुरुष की हुयी थी मौत, 02 महिलाए भी हुयी थी घायल कार व टुकटुक की भीषण दुर्घटना से आम जनमानस में था भारी आक्रोश दुर्घटना कारित करने वाली कार XUV 300 UP25 DP 6168 को लिया पुलिस ने कब्जे में।

प्रमोद साहनी निवासी सुभाष कालोनी रुद्रपुर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.08.2024 को कार UP 25DP6168 XUV के चालक सचिन यादव द्वारा उपेक्षापूर्व व उतावलेपन में तेजी व लापरवाही से अपने वाहन को चलाकर सवारी से भरे टुकटुक पर जोरदार टक्कर मारकर 05 महिला व 01 पुरुष को घायल कर दिया जिसमें दौराने उपचार 03 महिला व टुकटुक चालक की मृत्यु हो गयी इस सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट कैम्प पर मुO FIR NO-217/2024 धारा 105/125B/281 BNS पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक भारत सिह द्वारा स्वंय ग्रहण की गयी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर  एवं एएसपी/ क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में मुझ निरीक्षक द्वारा, उतावलेपन में तेजी व लापरवाही से अपने वाहन से सवारी से भरे टुकटुक पर जोरदार टक्कर मारकर 05 महिला व 01 पुरुष को घायल करने सम्बन्धी अपराध में साक्ष्य संकलन व गवाही गवाहन के आधार पर अभियुक्त सचिन यादव पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी मकान न0 240 चौपला सिविल लाईन थाना ईज्जत नगर बरेली को इसके जुर्म धारा 105/125 (B)/281 BNS से अवगत कराते हुये गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में सब जेल हल्द्वानी भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे भारत सिह निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प उप निरीक्षक अरविन्द बहुगुणा, ललित चौधरी,

गणेश पाण्डे, 5. HCP सन्तोष प्रसाद रोडियाल

. हे0का0 सुभाष चन्द, कानि0 1132 धर्मेन्द्र कुमार

कानि0 राजेन्द्र बिष्ट, 9. कानि लक्ष्मण चन्द शामिल थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.