दिवसीय कराटे बैल्ट ग्रेडिंग व ट्रेनिंग कैंप में किया 80 खिलाडियों ने प्रतिभाग। सृष्टि वशिष्ट ओर वंश बिष्ट ने उत्तीर्ण की ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन की परीक्षा
दिवसीय कराटे बैल्ट ग्रेडिंग व ट्रेनिंग कैंप में किया 80 खिलाडियों ने प्रतिभाग। सृष्टि वशिष्ट ओर वंश बिष्ट ने उत्तीर्ण की ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन की परीक्षा
रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। स्थानीय श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला रूद्रपुर में एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान व ऋषि मार्शल आर्ट्स अकैडमी एंड इंस्टिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स के सौजन्य से एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर व बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन गुरुवार को हुआ। जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों व एकेडमी से लगभग 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता व कुमीते की परीक्षा के साथ-साथ मौखिक परीक्षा ली गई।
ग्रेडिंग परीक्षा को एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के निदेशक व मुख्य कराटे प्रशिक्षक सिहान किशोर सिंह व तकनीकी निदेशक एवं परीक्षक सिहान ऋषि पाल भारती की ओर से संचालित की गई। इस परीक्षा में 48 कराटे खिलाड़ी सफल हुए, इसमें येलो बेल्ट के 21 खिलाड़ी, ऑरेंज बेल्ट के 13, ग्रीन बेल्ट के चार, ब्लू बेल्ट के छह, पर्पल बेल्ट और ब्राउन बेल्ट के एक–एक खिलाड़ी शामिल है। जबकि दो खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन की परीक्षा में सफलता हासिल की है।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर एड. राज फूल राज, समाज सेवी कपिल सिन्हा, एड. कौशल गंगवार, जयदेव, एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक सिहान किशोर सिंह, ऋषि पाल भारती,सह प्रशिक्षिका हिमा भट्ट, अभिषेक राजपूत व अभिभावकों द्वारा सयुंक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर सिहान किशोर सिंह ने सभी सफल खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है, तभी लक्ष्य पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर ग्रेडिंग होने से खिलाड़ी सही समय पर ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के अतिथि एड. राज फूल राज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर बनने के लिए आपको हर दिन ट्रेनिंग करनी होगी लेकिन आपको अपनी ट्रेनिंग को सम्मान देना होगा। और उन्होंने कहा, ट्रेनिंग अहम है। आपको हर दिन ध्यान लगाकर बेहतर बनना है। इसी का अर्थ सच्चा मार्शल आर्टिस्ट बनना होता है। आप मेहनत करेंगे तो आपको नतीजे मिलेंगे।
येलो बेल्ट ग्रेडिंग उत्तीर्ण करने वाले खिलाड़ियों में चिराग, अधिराज, देवांश प्रताप, उत्कर्ष सिंह दानू, रोनक कुमार, भास्कर जोशी, अभय राज, मोहमद तफसीर, आरव छाबरा, निखार कालरा, पार्थ सिन्हा, दर्शिका, स्नेहा, समृद्धि, आस्था पाल, रीया रावत, विधि मोंगा, यशिका ए. शर्मा। ऑरेंज बेल्ट में हिमांक चौहान, यशराज सिंह, देव सिंह, परिनीत कौर, लायरा, दीपक, अविष्का, गुरशीन कौर, अभिनव चंद, खुशबू जोशी, लव्या शर्मा, हर्ष पाठक, मोहम्मद जिदान ।ग्रीन बैल्ट में मृणाल पांडे, सुखमनी, योगेश कुमार, लब भट्ट। ब्लू बेल्ट में आरव कुमार, कुणाल जोशी, रौनक शर्मा, साक्षी पंत, रंजना, एकता सिंह।
पर्पल बेल्ट में आयुषी जोशी, ब्राउन बेल्ट में पवित्रा वत्सल। एवं सृष्टि वशिष्ट ओर वंश बिष्ट ने ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा अनुत्तीर्ण खिलाड़ी आगामी बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में दोबारा प्रतिभाग करेंगे।
शिविर के समापन अवसर पर ऋषि पाल भारती ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की सभी खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में सीखी तकनीकों के प्रशिक्षण से आगामी राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। शिविर के समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को कलर बेल्ट प्राप्त होने पर सभी खिलाड़ियों के चेहरे खिले।
इस अवसर पर एमेच्योर कराटे डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शंकर बसेड़ा, चेतना धीर, शेखर सक्सेना, जिला जू–जित्सु संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, एशियाई खिलाड़ी कमल सिंह, सतनाम चावला, ए जे बटसर, साधना बटसर, रघु रावत, सुखदेव सिंह, जॉनी हिराम, शोभा तिग्गा, कंचन बसेरा, शालिनी शर्मा, राजीव राना, हिमा भट्ट, अभिषेक राजपूत, सन्नी, प्रिया विश्वास, शिवानी, रुनु शर्मा, लवली विश्वकर्मा, जय लोहनी, क्षितिज सिंह, सारा जीना, गंगा मेहरा, नरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार साना सहित अनेकों अभिभावक ने बधाई दी।