तीन दिन बीतने के बाद भी सर्राफा व्यवसाई से हुई टप्पेबाजी का खुलासा नहीं कर पाई सलोन पुलिस
*इंस्पेक्टर जीतेंद्र कि लचर कार्यशैली से सलोन कोतवाली क्षेत्र में अपराध कि आई बाढ़*
*दिनदहाड़े हुई टप्पेबाजी का सलोन की सुस्त पुलिस को नहीं लगी भनक खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज*
मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ
सलोन/ रायबरेली। टप्पेबाजों का वो शातिराना अंदाज , सलोन थानाध्यक्ष का यूं लचर नेतृत्व क्षेत्र में अपराध, दबंंगई दिनदहाड़े लूट व टप्पेबाजी जैसी वारदातों को बढ़ावा सा दे रही है। सलोन थाना कि कमान संभालने के कुछ ही महीनों के भीतर वो सलोन थानाक्षेत्र जहां पूर्व के थानाध्यक्षों के कार्यकाल में अपराधी अपराध करने में थर्राते थे। और यदि वारदातें होती भी थी तो पूर्व में तैनात इंस्पेक्टर चाहे संजय त्यागी का कार्यकाल हो चाहे बृजेश राय, या फिर नारायण कुशवाहा लगभग तीन वर्षों के अंतराल में सलोन थाना इन इंस्पेक्टरों कि मेहनत से वो थाना बना था जहां अपराध के अंकुश के साथ – साथ आईजी आर एस पोर्टल पर शिकायत के चार दिनों के भीतर फरियादियों के दरवाजे तक पहुंच कर पुलिसकर्मी न्याय दिलाकर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करते थे किन्तु आज वही सलोन थाना क्षेत्र दबंगई, लूट मारपीट व टप्पेबाजी का गढ़ बनता जा रहा है। आईजीआर एस पोर्टल पर प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाला सलोन थाना जिले में फिसड्डी होता जा रहा है। माना जा रहा है कि इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह कि पुलिसिंग अनभिज्ञता लापरवाही व लचर कार्यशैली का यह परिणाम है जो कि दिन-प्रतिदिन उभरकर समक्ष आ रहा है। महीनों से हो रही वारदातों का जिक्र ना कर सिर्फ दो दिनों के भीतर सलोन थाना क्षेत्र के अपराधों कि गणना करें तो दो बड़ी वारदातों से एक बार फिर सलोन पुलिस कि कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा हुआ है। विदित हो कि सोमवार का दिन था दोपहर का समय था बाजार और हजारों आबादी से खचाखच सलोन कस्बा भरा हुआ था। उसी बीच ऊंचाहार रोड स्थित सर्राफा व्यवसाई से लाखों रुपयों के जेवरात कि टप्पेबाजी कर बीच कस्बा से टप्पेबाज भाग निकले। सर्राफा व्यवसाई अमर कौशल के सीसीटीवी में शातिर टप्पेबाजों का कारनामा कैद है किन्तु खेदजनक स्थित है कि इतनी बड़ी वारदात कि भनक तक पुलिस को नहीं लगी सीसीटीवी फुटेज सलोन पुलिस खंगाल रही है किन्तु तीन दिन बीतने के बाद भी अब तक पुलिस के हांथ खाली हैं। वहीं दूसरी वारदात सोमवार के ही दिन कि है जहां सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे कुम्हारन गांव में अज्ञात महिला गांव कि दर्जन भर महिलाओं के जेवरात में डिजाइन गढ़ने ने नाम पर लाखों रुपयों के ज़ेवरात लेकर फरार हो गई आक्रोशित महिलाओं ने सलोन थाना में गुहार लगाई किंतु इस मामले में भी तीन दिन बीतने के बाद नतीजा शून्य निकला। मार्च अप्रैल मई व जून तीन महीनों में सलोन थाना क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक ऐसी वारदातों कि बाढ सी आ गई है और तो और अधिकांश ऐसे मामलों में तो पुलिसिया अकड़ दिखाकर सिपाही अधिवक्ता बनकर तहरीर तक बदवा देते हैं और गम्भीर वारदातों का मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रजिस्टर व जीडी में अपराध का ग्राफ भले ही कम दिखाते हों किन्तु हकीकत में अपराध के साथ साथ अवैध खनन , अवैध कटान का धंधा धड़ल्ले से फल-फूल रहा है।
*खंघाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज कई टीमों का हुआ है गठन जल्द होगा खुलासा – सीओ वंदना सिंह*
वही इस बाबत सलोन सर्किल में तैनात अब तक की सबसे तेज तर्रार सीओ वंदना सिंह ने बताया कि घटना कि जानकारी मिलते ही तत्काल टीम सहित पुलिस मौके पर पहुंची पूरी टप्पेबाजी कि घटना के खुलासे को लेकर एसओजी सहित कई टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंघाले जा रहे हैं जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।