(कला)। नर्मदा तट क्षेत्र के ग्राम घघरौला में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया

0
Spread the love

(कला)। नर्मदा तट क्षेत्र के ग्राम घघरौला में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया

 

इससे पहले गांव में भागवत भ्रमण व भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ। कलश यात्रा में कई श्रद्धालु शामिल रहे

संवाददाता – शैलेन्द्र कौरब

श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस पर कथावाचक पंडित श्री राधेश्याम जी शास्त्री ने भागवत कथा के महत्व की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि बिना परिचय किसी के साथ श्रद्धाभाव के साथ संबंध व संपर्क स्थापित नहीं होते। इसीलिए यह जानना जरूरी है कि श्रीमद् भागवत कथा क्या है। भागवत कथा के सुनने से क्या लाभ है। उन्होंने कहा कि बिन परतीत हुए नहीं प्रीति.. इसीलिए हमें भागवत के महत्व को अवश्य जानना चाहिए।

 

इससे पहले शनिवार को भागवत कथा का शुभारंभ हुआ । मुख्य यजमान बलराम जी करैया, रामजी प्रसाद , नरेंद्र सिंह,लिखिराम, छोटेलाल, राजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह करैया रहे। कथा से पूर्व गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा सात मार्च तक जारी रहेगी। कलश यात्रा व कथा में , समस्त ग्रामवासी श्रद्धालु मौजूद रहे। महिलाओं ने गांव में निकाली कलश यात्रा

 

नर्मदा क्षेत्र के गांव घघरौला कला में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व महिलाओं ने गांव में कलश यात्रा निकाली। यात्रा का शुभारंभ बस स्टैंड होते से हुऐ, जो गांव की विभिन्न गलियों से होते हुए बस स्टैंड मंदिर प्रांगण पर पहुंचकर समाप्त हुई।

 

क्षेत्र के गांव घघरौला कला में प्रत्येक वर्ष सामूहिक रूप से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। इसके चलते शनिवार को सात दिवसीय कथा का शुभारंभ किया गया। कथावाचक राधेश्याम जी शास्त्री ने कहा कि कथा के श्रवण से मनुष्य को पुण्य प्राप्त होता है। इससे पूर्व गांव में कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाए व कलश यात्रा गांव के प्रत्येक गली मोहल्ले से होकर बस स्टैंड मंदिर प्रांगण घर पर पहुंचकर समाप्त हुई। कई स्थानों पर ग्रामीणों ने स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.