ठाणे मनपा का अवैध निर्माण इमारतों को लेकर दोहरा रवैया क्यों? दिवा प्रभाग समिति में एक ओर छोडू और दुसरी ओर के साथ, मुंब्रा में जोरदार तोडूं कार्रवाई 

0
Spread the love

ठाणे मनपा का अवैध निर्माण इमारतों को लेकर दोहरा रवैया क्यों? दिवा प्रभाग समिति में एक ओर छोडू और दुसरी ओर के साथ, मुंब्रा में जोरदार तोडूं कार्रवाई

ठाणे-मुंब्रा: न्यूज ब्यूरो चीफ नेहाल हसन। पिछले दिनों विधानसभा में भाजपा विधायक की ओर से अवैध निर्माण इमारतों का मुद्दा उठाने के बाद से ही ऐसा लगता है कलवा-मुंब्रा और दिवा प्रभाग समिति में बन रहे अवैध निर्माण इमारतों पर मनपा प्रशासन के अधिकारी टूट पड़े हैं और जो भी नवनिर्माणधिन अवैध निर्माण इमारतें दिखाई देती है तो, उन अवैध निर्माण इमारतों पर कार्रवाई कर रहे हैं। लेकिन मनपा प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई को देखकर मनपा प्रशासन पर आरोप भी लगना शुरू हो गया है। मुंब्रा-कौसा के अलावा डायघर परिसर के दर्जनों लोगों ने मनपा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहते नजर आए कि मनपा प्रशासन दोहरा रवैया अपना रही है, मुंब्रा- कौसा और डायघर परिसर में बन रही अवैध निर्माण इमारतों पर जोरदार कार्रवाई कर रही है, यहां तक दर्जनों अवैध निर्माण इमारतों को जमींदोज कर दिया गया और कर रहे हैं, लेकिन दिवा प्रभाग समिति के अंतर्गत एक ओर डायघर परिसर के खर्डीगांव, खान कंपाउंड, एम.एस कंपाउंड, बब्लू कंपाउंड, शिबली नगर, नेता कंपाउंड में बन रही अवैध निर्माण इमारतों पर जमींदोज कार्रवाई की गई और की जा रही है तो, वहीं दूसरी ओर दिवा परिसर में दिखावे की कार्रवाई आखिर क्यों की जा रही है यह देख और सुनकर शहरवासियों में एक बेचैनी दिखाई दे रही है। मनपा प्रशासन पर शक जाहिर करते हुए कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जिस हिसाब से मुंब्रा और दिवा प्रभाग समिति में चल रही कार्रवाई ऐसा लगता है कि एक साजिश के तहत की जा रही है? क्योंकि मुंब्रा प्रभाग समिति और दिवा प्रभाग समिति के डायघर परिसर में जो भी अवैध निर्माण इमारतें बनाई जा रही हैं उन इमारतों को बनाने वाले मुस्लिम समाज के बिल्डर हैं इसलिए उन इमारतों को जमींदोज की कार्रवाई की जा रही हैं ? लेकिन उसी दिवा प्रभाग समिति के अंतर्गत दिवा परिसर में कुछ दिखावे की कार्रवाई करने के बाद मनपा प्रशासन के अधिकारी दिखाने के लिए दिवा परिसर में सिर्फ चक्कर लगा कर चले जाते हैं? क्योंकि दिवा परिसर में ज्यादातर हिंदू समाज के बिल्डर अवैध निर्माण इमारतें बना रहें हैं? लग रहे इस तरह के आरोपों पर तोडू दस्ता में शामिल मनपा के एक अधिकारी से जब पूछा गया तो उन्होंने सबसे पहले कहा कि हम इस पर कुछ बोलना नहीं चाहता, लेकिन उन्होंने कहा कि विधानसभा में अवैध निर्माण इमारत का मुद्दा उठाने के बाद महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकसाथ शिंदे के आदेश पर कार्रवाई चल रही है और लोगों को ग़लत फहमी है कि मनपा प्रशासन दोहरा रवैया और पक्षपात कर रही है, मुख्यमंत्री जी के आदेश पर जो भी कार्रवाई की जा रही है सभी अवैध निर्माण इमारतों पर एक जैसी कार्रवाई की जा रही है और की जाएगी धर्म या समुदाय देखकर नहीं की गई और न ही की जाएगी। लेकिन अब मनपा प्रशासन और मुख्यमंत्री जी से सवाल है कि कलवा- मुंब्रा और दिवा प्रभाग समिति में जो भी अवैध निर्माण इमारतों का निर्माण किया गया है यह सभी अवैध निर्माण इमारतें एक दिन या एक सप्ताह में तो नहीं बनी होगी, जिन एक या दो या फिर तीन मंजिला अवैध निर्माण इमारतों को जमींदोज किया गया या किया जाएगा उन अवैध निर्माण इमारतों खड़ी होने में लगभग तीन से पांच माह लगे होंगे तो, उन अवैध निर्माण इमारतों को तीन से चार मंजिला इमारत खड़ी होने के पहले उन्हें रोका क्यों नहीं गया या फिर इस इंतजार में थे जब यह सभी इमारतें तीन से चार मंजिला खड़ी हो जाएगीं तो कार्रवाई की जाएगी? क्योंकि इन अवैध निर्माण इमारतों के खिलाफ पहले भी भाजपा विधायक द्वारा विधानसभा में आवाज उठाया गया था और अब भी भाजपा के विधायक ने ही आवाज उठाया और उनके अलावा कलवा-मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने लगातार ट्यूट करते रहे लेकिन कार्रवाई नहीं हुई और शहर के कुछ समाजसेवियों ने भी कई बार धरना प्रदर्शन तक किया फिर भी कार्रवाई नहीं की गई।, लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा अब अचानक ऐसा क्या हुआ भाजपा के उसी विधायक ने विधानसभा में आवाज उठाई और मुख्यमंत्री जी सभी अवैध निर्माण इमारतों को तोड़ने का आदेश दिया और मनपा प्रशासन के अधिकारी उन अवैध निर्माण इमारतों को तोड़ने के लिए तर्रपरता दिखा रहे हैं और दिखाना भी चाहिए, लेकिन मनपा प्रशासन को भेद-भाव की कार्रवाई से बचना चाहिए और मुख्यमंत्री जी को ऐसी कार्रवाई करने से रोकना चाहिए और भाजपा विधायक को ऐसे दोहरे रवैया कार्रवाई पर भी आवाज उठानी चाहिए, लोग इस सवाल के साथ भाजपा विधायक व मुख्यमंत्री और मनपा प्रशासन पर राजनीति के तहत कार्रवाई करने का अनेकों आरोप लगा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.