दिव्यांगजनों को 163 उपकरण किये गये वितरित

0
Spread the love

दिव्यांगजनों को 163 उपकरण किये गये वितरितदिव्यांगजनों को 163 उपकरण किये गये वितरित

रायबरेली।( उपभोक्ता खबर) सलोन तहसील विकास खण्ड सलोन में दिव्यांग लोगो कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 48 ट्राईसाइकिल, 100 बैसाखी, 09 व्हीचेयर एवं 06 स्मार्ट केन दिव्यांग लाभार्थियों को वितरित किया गया।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी सलोन चन्द्र प्रकाश द्वारा सरकार की नीतियों एवं सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं के सम्बन्ध में दिव्यांगों को अवगत कराया साथ ही जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, राजन चतुवेद्वी, सत्यपाल विश्वकर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सलोन, डीह छतोह, शशि देवी, नारायण दीक्षित, अरविन्द प्रताप सिंह, अमित मालवीय आदि ने भी सरकार की नीतियों तथा समाज के अन्तिम पायदान पर स्थित लाभार्थियों को सरकार द्वारा समय समय पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया।

पात्र लाभार्थियों में मकसूदली, करन, नीतू, भास्कर आदि लोगों ने सरकार एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। रायबरेली से उपभोक्ता ख़बर जिला संवाददाता आशुतोष मिश्रा की ख़ास रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.